गलवान घाटी में पीछे हुई चीन की सेना, मीडिया रिपोर्ट का दावा

Share on:

नई दिल्ली। भारतीय सीमा पर अब चीनी सैनिकों के साथ तनाव काफी बढ़ गया है। बीते कई दिनों से चल रहे इस तनाव को दूर करने के लिए समझौते का भी प्रयास किया गया। हालांकि इस बातचीत का कोई खास असर चीन पर नहीं हुआ। इसी बीच खबर आ रही है कि चीन की सेना और वाहन गलवान घाटी पर झड़प वाली जगह से एक किलोमीटर पीछे हट गए हैं।

जी हां गलवान घाटी के पास चीन के सैनिकों की संख्या में कमी देखी गई है। चीन सेना के पीछे हटने से दोनों देशों में तनाव के मामले दोबारा शांत हो सकते है। गौरतलब है कि भारत-चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर मई की शुरुआत से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए है।

चीनी सैनिकों ने भारत द्वारा तय की गई एलएसी को पार कर लिया था और पेंगोंग झील, गलवान घाटी के पास आ गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के आर्मी अफसरों के फैसले के बाद जब चीनी सेना ने पीछे जाने से इनकार किया तो हिंसक झड़प हुई।

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले तीन जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी।