नई दिल्ली।भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद के चलते भारत सरकार ने चीन के 224 ऐप्स पर पाबंदी लगाई। जिसमे टिकटोक और पब्जी भी शामिल है। बता दे कि अनुमान लगाया जा रहा है कि चीनी ऐप्स भारत से लगभग 200 मिलियन डॉलर जिसे रुपयों में 1,46,600 करोड़ की कमाई करते थे। वही सिर्फ PUBG बंद होने के बाद चीनी कंपनी को करीबन 100 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है।
वही काउंटर चवाइंट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट पावेल नाईया का कहना है कि सिलसिलेवार तरीके से भारत सरकार ने तीन बार में चाइनीस ऐप्स पर पाबन्दी लगाई है। जिससे चीनी कंपनियां सीधे तौर पर भारतीय यूज़र्स से करीबन 200 मिलियन डॉलर की कमाई कर रही थी। हालांकि अभी तक देशों के हिसाब से कमाई का आंकड़ा जारी नहीं किया जाता।
वही भारत में लगातार तौर पर ऐप्स के डाउनलोड और सक्रियता के कारण चीनी कंपनियों को हर महीने कई मिलियन डॉलर की कमाई होती है। साथ ही अगर हम अमेरिका, जापान, चीन और साउथ कोरिया की तुलना करे तो भारत में गेमिंग से रेवेन्यू बहुत कम है।