भारत के आगे चीन ने टेके घुटने, तम्बू समेत पीछे हटे सैनिक

Mohit
Published on:
galwan valley

नई दिल्ली। गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद चीन और भारत में बढ़ते तनाव को अब कुछ राहत मिली है। जी हां अब खबर आ रही है कि घाटी में चीनी सेना और भारतीय जवान 1.5 किलोमीटर तक पीछे हट गई है। बता दें कि चीन मई से ही लगातार गलवान घाटी में हरकत में था, जिसके बाद 15 जून को हुई झड़प ने दोनों देशों के बीच खटास ला दी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों ही सीमाओं पर लगभग 1.5 किलोमीटिर तक पीछे हो चुके हैं सैनिक जिसे अब बफर जोन बना दिया गया है। यही नहीं बताया जा रहा है कि इसके अलावा दो और जगहों से भी चीनी सेना पीछे हटी है। साथ ही दोनों पक्ष अस्थायी ढांचे को भी हटा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गलवान घाटी में जहां चीनी सैनिकों ने अपनी सीमा पर आगे तक टेंट लगा दिए थे उन्हें भी अब हटा लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत ने चीनी सैनिकों के हटने का फिजिकल वेरिफिकेशन भी कर लिया है। बता दें कि झड़प के बाद से ही जहां एक तरफ दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था तो वहीं दोनों देशों की और से इस मामले को बातचीत कर सुलझाने का भी प्रयास किया जा रहा है।  चीन का पीछे जाना भारत की कामयाबी है।