China Pneumonia: चीन में एक बार फिर आया सांसों का संकट, भारत समेत 5 राज्यों में अलर्ट जारी

Suruchi
Published on:

China Pneumonia: अभी कुछ समय पहले ही दुनिया ने कोरोना महामारी से छुटकारा पाया था लेकिन अब एक बार फिर से हमारे पड़ोसी देश चीन में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। जी हां चीन में फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें चीन में फैल रही इस बीमारी को लेकर WHO भी अब सख्त हो गया है और इस बीमारी पर अपनी पूरी नजर रख रहा है।

बता दें चीन में फैल रही इस नई बीमारी का नाम Pneumonia है। चीन में इस नए संक्रमण के कारण अस्पतालों में बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस नए वायरस को रहस्यमयी निमोनिया वायरस इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसके कुछ लक्षण आम निमोनिया से मिलते-जुलते हैं और कुछ अलग भी हैं।

दरअसल, अगर निमोनिया की बात की जाए तो उसमें बच्चों को बलगम वाली खांसी, तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन की शिकायत दिखाई पड़ती है। वहीं, दूसरी तरफ चीन के इस रहस्यमयी निमोनिया में बच्चों को बिना बलगम वाली खांसी के साथ ही तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन की शिकायत हो रही है।

भारत में भी अलर्ट जारी

चीन में खासकर बच्चों में ये सांस संबंधी बीमारियों में हो रही है और तेजी से इस बीमारी में बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार से मिले निर्देश के बाद , गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु, राजस्थान सहित 5 राज्यों ने अपने स्वास्थ्य सेवा को अलर्ट पर रखा हुआ है।

इन लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, अस्वस्थता, भूख न लगना, छींकें आना और सूखी खांसी भी शामिल हैं जो 3 सप्ताह तक रह सकती हैं।