पूर्वी लद्दाख के पास चीन तैयार कर रहा नया एयर बेस, दे सकता है साजिश को अंजाम?

Mohit
Published on:
China hosted flag on border

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच का तनाव बीते कई महीनों से लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं अब लद्दाख में चीन तेजी से अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार, पूर्वी लद्दाख के शाकचे के पास चीन लड़ाकू विमानों के ऑपरेशन्स के लिए एयरबेस तैयार कर रहा है. चीन ये बेस काशगर और होगन के बीच तैयार कर रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए बेस के जरिए चीन भारत पर और तेजी से निगरानी रखना चाहता है. दोनों बेस के बीच करीब 300 किमी की दूरी है. इसके साथ ही शाकचे में एक एयरबेस को लड़ाकू विमानों के ऑपरेशन के लिए अपग्रेड करने की कोशिश है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये बेस जल्द ही तैयार हो जाएगा.

वहीं दूसरी ओर उत्‍तराखंड के बाराहोटी से लगी सीमा पर भी चीन की हरकतें बढ़ती जा रही हैं. भारतीय एजेसियों से मुताबिक चीन यहां पर कई मानवरहित एरियल वीइकल लाया है. ये लगातार सीमा पर उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में चीन एयरफोर्स ने एक अभ्‍यास भी किया था, जिस पर भारत की नजर थी.