चीन ने ताइवान में दो दर्जन से ज्यादा लड़ाकू विमानों के साथ की घुसपैठ

Akanksha
Published on:

चीन ने अमेरिका की तल्खी के बाद ताइवान के एयरस्पेस में दो दर्जन विमानों के बाद घुसपैठ कर दी है, चीन ने सोमवार को 25 लड़ाकू विमानों ने एक साथ ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में प्रवेश किया था.

ताइवान के मुताबिक, चीन के जिन विमानों ने घुसपैठ की उसमें 2 वाई-8 एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट, 1 केजे-500 अवाक्स, 4 जे-10 लड़ाकू विमान, 14 जे-16 लड़ाकू विमान और चार की संख्या में एच-6के परमाणु बॉम्बर्स शामिल रहे थे.

चीन की हरकत से नाराज ताइवान ने भी अपनी मिसाइलों का मुंह चीन के लड़ाकू विमानों की तरफ मोड़ दिया, चीन के लड़ाकू विमान तुरंत ही ताइवान की वायुसीमा के बाहर निकल गए.

ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि हम बिना किसी सवाल के खुद का बचाव करने के लिए तैयार हैं और अगर हमें युद्ध लड़ने की जरूरत है तो हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे, जिसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भी ताइवान पर हमला करने की सोचने को लेकर चीन को चेतावनी दी थी की ताइवान के पास चीन को जबाव देने के लिए पूरी क्षमता मौजूद है।