चीन का बचना मुश्किल, ITBP के जवानों ने किया कई मोर्चों पर कब्जा

Mohit
Published on:
India china border

नई दिल्ली। भारतीय सीमा पर नजरे गढ़ाए बैठा चीन अब कई नई चालों को अंजाम देेने की साजिश में लगा हुआ है। तो वहीं भारतीय जवान भी सीमा पर चीन को सबक सिखाने के लिए तैयार हैै।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत ने आक्रमक रुख बरत रखा है। आर्मी के बाद अब इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस के 30 जवानों ने पेंगोंग झील के दक्षिण में कई अहम मोर्चे पर कब्जा जमा लिया है। ये इलाके ब्लैक टॉप के पास हैं।

गौरतलब है कि जून के बाद एक बार फिर चीन की सेना ने भारत की सीमा पार करने का प्रयास किया। लेकिन इस बार भी उन्हें मुंह की ही खानी पड़ी। दरअसल 29 और 30 अगस्त को भारतीय सेना ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को पीछे ढकेल कर रणनीतिक रूप से ब्लैक टॉप पर कब्जा कर लिया था।

कहा जा रहा है कि इस दौरान भारतीय सेना ने 4 किलोमीटर अंदर घुसकर 500 चीनी सेना को खदेड़ दिया था। अपनी इस हार के बाद चीन की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। चीन को हर मौके पर हराने के लिए भारतीय सेना हर मौर्चे पर तैनात है।

आर्मी के साथ वायुसेना भी जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस के 30 जवान फुरचुक ला पास से होते हुए आगे तक पहुंच गए हैं. ये जगह 4994 मीटर की ऊंचाई पर है। अब तक इस पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं था।