बीजिंग: एक तरफ दुनियाभर में कोविड-19 नियमों को लेकर ढील दी जा रही है और कई देश अब विदेशियों के स्वागत में बॉर्डर खोल रहे हैं. इसके ठीक उलट, चीनी सरकर अपने देश में जीरो कोविड स्ट्रैटजी को सख्ती लागू करने की तैयारी में है. ताजा मामला गुआंगझाउ सिटी का है, जहां चीन ने 260 मिलियन डॉलर की लागत से 5000 क्वारंटाइन कमरों का सेंटर बनाया है. चीन का अनुमान है आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में विदेशी लोग उसके देश आ सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पारंपरिक चीनी शैली में भूरे रंग की छतों वाली तीन मंजिला इमारतें बनाई गई हैं. इसका आकार 46 फुटबॉल मैदानों बराबर है. शहर के बाहरी इलाके में इस सेंटर को बनाने में महज तीन महीने से भी कम समय लगा है.
यह गुआंगझाउ सिटी में उन होटल्स की जगह लेगा, जहां पहले विदेशी और देश के दूसरे हिस्सों से आने वाली यात्री ठहरते थे. इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य बढ़ते काेविड के मामलों को कम करना है.