यदि आप चिमन बाग चौराहे से गुजरे तो आप पाएंगे कि यहां पर कचोरी समोसे तथा फाफड़ा वालों की दुकानों ने भारी आतंक मचा रखा है शाम के समय तो यहां हालत इतनी खराब हो जाती है कि आधे रोड पर इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी रहती है और इसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है ।
इन दुकानों से लगी हुई पुलिस चौकी है लेकिन इनकी और से भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती इसका नतीजा यह है कि दुकानों के बाहर आधे रोड तक वाहन आ जाते हैं और चारों तरफ से आने वाले ट्रैफिक के कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं यहां पर होती रहती है सवाल इस बात का है कि इस क्षेत्र के सर्वाधिक व्यस्त चौराहे पर इन दुकानदारों को इतनी छूट किसने दे दी है कि आधी सड़क तक इनके ग्राहकों के वाहन खड़े रहते हैं ।
यह इंदौर शहर का दुर्भाग्य है कि जहां पर भी ज्यादा दुकानें चलने लगती है उनके पास खुद के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होती और वे आधी सड़क तक घेर लेते हैं और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है ।