‘जीतो की अहिंसा रन’ में दौड़े बच्चे, बुढ़े और हजारों इंदौरी, 60 शहरों में हुआ आयोजन

Share on:

इंदौर. महावीर जयंती से एक दिन पूर्व शहर में शांति, अहिंसा और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए इंदौर में रविवार को जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया गया। इस रन का आयोजन भारत के 60 शहरों सहित विदेशों में भी किया गया। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की विश्व स्तर पर इस तरह की यह पहली पहल है। इस रन का आयोजन सुबह 5.30 बजे से यशवंत क्लब पर किया की गाय। रन में इंदौर के करीब तीन हजार लोग शामिल हुए, जिसमें कुछ बच्चे एनजीओ की तरफ से भी आए थे।

समूचे भारत में शांति, अहिंसा और सहिष्णुता पर जोर देने के मकसद से आयोजित इस जीतो इंदौर चेप्टर के चेयरमैन हितेंद्र मेहता और चीफ सेकेटरी दिलीप जैन ने बताया कि इस रन ने गिनीज वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस में एक ही हफ्ते में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने का रिकार्ड बना लिया है। इसके अलावा इस रन में वर्ल्ड रिकार्ड आफ इंडिया तथा लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में भी जगह दिलाने का प्रयास चल रहा है। महिला विंग की चेयरमैन प्रियंका जैन ने बताया कि इस रन में 14 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी धर्म, समाज, वर्ग, समुदाय के पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया।

Also Read : Indore : महावीर जयंती पर मांस बिक्री और पशु वधगृह पूर्णत रहेंगे बंद, महापौर भार्गव ने दिए निर्देश

इस भव्य रन को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया, जिसमें 3, 5 और 10 किलोमीटर की दूरी रखी गई थी। इसमें 10 किलोमीटर की रन में तीन पुरस्कार भी रखे गए। साथ ही इसमें भाग लेने वालों के लिए टी-शर्ट, मेडल विद कैप एवं रन के बाद स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस रन में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य उद्योगपतियों ने भाग लिया।