महाराष्ट्र के अहमदनगर में बच्चे हुए कोरोना का शिकार, 8000 से ज़्यादा पॉजिटिव

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा था, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना के तीसरी लहर आने की जानकारी भी दी है, लेकिन इस दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभवित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी, जिसके लिए राज्य सरकार ने तीसरी लहर के लिए अभी से तयारी शुरू कर दी है, ऐसे में महाराष्ट्र के अहमदनगर से काफी चौका देने वाली खबर सामने आई है, जिससे तीसरी लहर के खतरे का संकेत लगाया जा सकता है।

बता दें कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा कहर छोटे बच्चों पर ही होगा, ऐसा एक्सपर्ट्स ने ऐसा पहले ही कह दिया है, इसी बीच महाराष्ट्र के अहमदनगर में पिछले माह जोकि कोरोना का पीक महीना था मई के महीने में यहां 8881 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए थे।

इतना ही नहीं जितने भी बच्चे कोरोना की चपेट में आए थे वो सभी बच्चे 18 साल के कम उम्र के थे, और इस बात को लेकर अहमदनगर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का कहना है कि मई महीने में पूरे अहमदनगर में 77 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे, जिनमें 8881 मामले छोटे बच्चों के हैं। अब राज्य के लिए ये बात काफी चिंता का विषय है।

साथ ही बच्चो के इस तरह संक्रमित होने के बाद अहमदनगर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का कहना है कि जल्द ही अहमदनगर में छोटे बच्चों के लिए अलग वार्ड और अस्पताल बनाया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में छोटे बच्चों का इलाज और भी अच्छे से हो सके। साथ ही राज्य सरकार भी अभी से तीसरी लहर की तयारी करने में लगी हुई है।