इंदौर: गुरुवार 23 जुलाई को अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान इंदौर पहुंचे। साथ ही उन्होंने जिले में संभागायुक्त कार्यालय में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव के साथ संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने अपनी उपस्तिथि दी।
साथ ही सचिव सुलेमान ने बैठक में इंदौर में अब तक किये गए कार्यों पर पूर्ण सहमति जताई, साथ ही किल कोरोना अभियान की भी आलोचना की। सुलेमान ने संभयुक्त पवन शर्मा द्वारा कोरोना के डेथ एनालिसिस के संबंध में किए गए विश्लेषण की सराहना की। साथ ही कल्लोेक्टर मनीष सिंह द्वारा paid quarantine centre और paid आइसोलेशन सेंटर के नवाचारों को भी सराहा।
सुलेमान ने बैठक में इंदौर की आलोचना करते हुए कहा कि इंदौर में कोरोना के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुदाय की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है यह एक अच्छा प्रयास है। ज़िले में जब कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा था तब ऐसे समय में निजी चिकित्सकों की क्लीनिक खुलवाये गये। फीवर क्लीनिक का बेहतर संचालन किया गया इससे कोविड मरीज़ों की पहचान में महत्वपूर्ण मदद मिली।