इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मंदसौर के डीएफओ सतीश चौहान पर मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस की नजर पड़ी, तो उन्होंने डपट दिया कि ऐसे कपड़े पहन कर बैठक में आ जाते हो। अफसर ने तत्काल माफी मांगी।
कल शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प बोल रहे थे, तब उनके पास बैठे डीएफओ सतीश चौहान टी-शर्ट पहने दिखे। मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस ने कहा कि मनोज तुम्हारे पास ये कौन बैठा है, तो कलेक्टर ने कहा कि डीएफओ हैं, तब मुख्य सचिव बोले कि आप कैसे कपड़े पहन कर आ जाते हो। ये मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग है, इस तरह से नहीं चलेगा। डीएफओ ने तत्काल माफी मांगी। लगे हाथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी कह दिया कि मुख्य सचिव की बात से मैं सहमत हूं, आगे से ध्यान रखें।
मुख्य सचिव की फटकार से सबको आश्चर्य हुआ, क्योंकि आम तौर पर वे किसी को सार्वजनिक रूप से इस तरह से नहीं डपटते हैं। दरअसल वीडियो कांफ्रेंसिंग में कल पहली बार सभी डीएफओ को बुलाया था। मंदसौर डीएफओ चौहान घर पर ही थे, इसलिए जो टी-शर्ट पहने थे, वैसे ही बैठक में आ गए।