नगरीय क्षेत्र सारंगपुर के वार्ड क्रमांक 16 में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने पर तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे द्वारा स्वयं की समक्षता में आम नागरिको की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड16 के एक इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया साथ ही सारंगपुर की भारतीय स्टेट बैंक, आई सी आई सी आई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया की समस्त शाखाएं ओर समस्त बैंको के एटीएम होम को पूरी तरह से सेनेटाइजर किया गया एवं जनपद पंचायत कार्यालय व अकोदिया रोड़ कंटेन्मेंट जोन ,बागकुआ टंकी रोड़, पाडलिया रोड़, आदर्श नगर सभी कंटेन्मेंट जोनो को पूरी तरह से सेनेटीज़र छिड़काव करवाया गया ।मौके पर स्वच्छता शाखा प्रभारी सतीश कंडारे,दरोगा तरुण दावरे, मनीष गरजे आदि कर्मचारी गण उपस्थित थे।
— Advertisement —