मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर अपने निज निवास में गायों और बछड़ों की विधिवत अर्चना किया। मुख्यमंत्री के निवास पर एक गौशाला भी मौजूद है जहा पर जा कर मुख्यमंत्री चौहान ने गायों और बछियाओं को आहार ग्रहण भी करवाया। उन्होंने गोपाष्टमी के अवसर पर गायों बछियाओं का परंपरागत श्रंगार भी किया।
आज गोपाष्टमी के दिन ही एमपी के सीएम आज के दिन पहली गौ कैबिनेट की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा वो आज दिन में आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के अधीन आने वाले सालरिया स्थित गौ अभयारण्य पहुंचकर वहां निरीक्षण करेंगे। और साथ ही वो वहां पर चल रहे कार्यो की जानकारी भी लेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा है कि गोपाष्टमी के अवसर पर गौमाताओं की पूजा-अर्चना की और उन्हें आहार ग्रहण करवाया। आज हम एक पुनीत कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं, ईश्वर हमें सफलता प्रदान करे, यही प्रार्थना है।