चक्रवात तूफान ‘यास’ से पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान की समीक्षा बैठक में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंतजार कराने और फिर रिपोर्ट सौंपकर बैठक से चले जाने को लेकर सियासत बढ़ गई है. भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में अब बयान दिया है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के व्यवहार पर सवाल उठाया है.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, “मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है. पूरा देश उनको फॉलो करता है और प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के लोगों के लिए वहां पहुंचे थे, ताकी चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए राहत का कार्य कर सके, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ने उनका अपमान किया है.”