मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में विकास पर्व के चलते आए दिन कई जिलों में अपना दौरा कर रहे हैं। ऐसे में आज मुखिया बुदनी क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए।
बता दें कि बड़ी संख्या में लोग सीएम का स्वागत करते हुए नजर आए। इस दौरान सीएम ने बुधनी मेडिकल कॉलेज एवं भैरूंदा-रेहटी-बुधनी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। जानकारी के अनुसार बुधनी में 714 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मेडिकल कालेज बनेगा।
जिसमें 500 बिस्तरीय अस्पताल, 60 सीट का नर्सिंग कालेज तथा 60 सीटों वाला पैरामेडिकल कालेज का भी निर्माण किया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज में हर तरह की बीमारी का उपचार एक ही जगह आसानी से हो जाएगा। आसपास के क्षेत्रों को मेडिकल कॉलेज से बड़ी राहत मिलेगी बाहर दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1007 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने 714 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से मेडिकल कालेज बुदनी सह 520 स्तरीय अस्पताल सह 60 सेट नर्सिंग कालेज एवं 60 सीट पैरामेडिकल कालेज परिसर का भूमि पूजन किया। बता दें कि अब तक प्रदेश के मुखिया प्रदेश की जनता और प्रदेश वासियों को कई बड़ी सौगात हो चुके हैं।