मुख्यमंत्री शिवराज ने महापौर भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा को किया सम्मानित, इन सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सीएम ने की प्रशंसा

Share on:

इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और महापौरों को संबोधित करते हुए सफलता हासिल करने के मंत्र दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में देश में स्वच्छता वाटर प्लस मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा सेवन स्टार रेटिंग प्राप्त करने पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशंसा पत्र सौंपा गया।

आज भोपाल में मुख्यमंत्री के मुख्यआतिथ्य में म.प्र. के सभी जिलों के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित महापौर, सभापति, अध्यक्ष, स्पीकर, व पार्षदगणों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मोतीलाल नेहरु स्टेडियम, भोपाल में किया गया था।

Also Read : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने दी ये चुनौती, अजय राय के बयान पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री द्वारा इन्दौर नगर निगम ने स्वच्छता, वाॅटर प्लस में किये गये उत्कृष्ट कार्य तथा देश में स्वच्छता में 7 स्टार रेटिंग प्राप्त करने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल को सम्मानित किया गया तथा प्रशंसा पत्र सौंपा गया।