शिवराज की मंत्री सारंग से चर्चा, बोले-महिलाओं के लिए चलाएंगे पिंक कैंपेन

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वाश कैलाश सारंग से चाय पर आज चर्चा की। इस दौरान  मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा विभाग और गैस राहत विभाग की समीक्षा की। मंत्री सारंग ने बताया कि, महिलाओं के लिए पिंक कैंपेन चलाया जाएगा।

मेडिकल कॉलेजों में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में महिलाओं में प्रसवोत्तर, रक्तस्राव, एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर और ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग और रोकथाम और उपचार किए जाएंगे। कोरोना की रोकथाम, पूर्व तैयारियों और स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए स्टेट पब्लिक हेल्थ इंस्टिट्यूट की स्थापना की जाएगी।

पब्लिक हेल्थ एंड एपिडेमियोलॉजी के विषय में सर्टिफिकेट डिप्लोमा और मास्टर कोर्स शुरू कर उनके स्पेशलिस्ट तैयार किए जाएंगे। तीसरी लहर में मेडिकल कॉलेज में हर स्तर की व्यवस्था हो सके इसके मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं।

मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू बिस्तर बढ़ाने पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के माध्यम से पीआईसीयू की संख्या बढ़ाने पर काम किया जाएगा। संस्थागत तरीके से मध्यप्रदेश में तीसरी लहर की तैयारी की जा रही है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्लानिंग बनाई जा रही है।