मुख्यमंत्री ने जैन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Akanksha
Published on:

उज्जैन । प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल जैन का 7 अगस्त को निधन हो गया । जैन को श्रद्धांजलि देने प्रदेश के मुख्यमंत्री उज्जैन पँहुचे । मुख्यमंत्री चौहान ने बाबूलाल जैन के दशहरा मैदान स्तिथ आवास पर पँहुच कर स्वर्गीय बाबूलाल जैन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर शृद्धाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा , सांसद अनिल फिरोजिया , विधायक पारस जैन व ओम जैन एव परिजन मौजूद थे ।

जीवन परिचय

बाबूलाल जैन

बाबूलाल जैन आत्मज प्रतापमल जैन का जन्म 17 नवम्बर 1934 को नगर के प्रतिष्ठित जैन परिवार में हुआ। सन् 1957 में जैन ने माधव कॉलिज उज्जैन केन्द्र से बी.ए. परीक्षा आगरा विश्वविद्यालय आगरा से उत्तीर्ण की। माधव कॉलिज के परीक्षार्थियों का यह आगरा विश्वविद्यालय का अंतिम बेच था। जनसेवा का शिवसंकल्प लेकर जैन नेसार्वजनिक जीवन में प्रवेश करते हुए राजनीतिक उत्तरदायित्वों का नैष्ठिक निर्वहन किया एक अविराम, अनवरत, कर्मठ जीवनयाला जो आज पर्यन्त अनथक जारी रही ।

जैन की सार्वजनिक एवं राजनीतिक क्रमबद्ध जीवन यात्रा इस प्रकार है- बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बद्ध। 1952 से भारतीय जनसंघ के सक्रिय कार्यकर्ता 1973 से लोकमान्य जयप्रकाश नारायण द्वारा छेड़े गये ‘दूसरी आजादी’ आंदोलन में सक्रिय भूमिका। 1975 में मीसा में निरुद्ध। 1977 में उज्जैन उत्तर से विधानसभा सदस्य निर्वाचित। 1978 में म.प्र. सरकार में संसदीय सचिव। सन् 1990 में महिदपुर से दूसरी बार विधायक निर्वाचित। 1980 में मध्यप्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री।

1980 में भारतीय जनता पार्टी की सुनियोजित श्रृंखला में संगठन कार्य, सिंहस्थ 1992 में दूर-दूर से आए हुए लाखों श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा प्रदेश के लोकप्रिय ”दैनिक नईदुनिया” द्वारा सिंहस्थ की महानतम उपलब्धि पर पाठकों द्वारा ‘वर्ष 1992’ के अलंकरण से विभूषित ।उज्जैन नगर में जनसहयोग से सर्वसुविधा एवं आधुनिक मशीनों से युक्त 300 बिस्तरों वाले ‘उज्जैन चेरिटेबल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर’ की स्थापना एवं मेडिकल कॉलेज हेतु प्रयत्नशील पं. दीनदयाल उपाध्याय चल चिकित्सालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों की घर द्वार पर सेवा गरीब बस्तियों में वस्ल एवं पौष्टिक आहार वितरण चिकित्सा शिविरों एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन।

1993 में तीसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित एवं विपक्षी विधायक की प्रभावी भूमिका। 1998 में संसदीय संघ के माध्यम से यूरोप के आठ देशों की अध्ययन यात्रा । वर्ष 2000 में प्रसिद्ध दानवीर एवं समाजसेवा के क्षेत्र में देशभर में ख्यात वर्तमान युग के भामाशाह श्री दीपचंदजी गार्डी के आशीर्वाद से म.प्र. का पहला प्रायवेट मेडिकल कॉलिज रूक्ष्मणिबेन दीपचन्द गार्डी मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ में मुख्य भूमिका। सन् 2004 में सिंहस्थ 2004 (कुंभ) में स्थाई समिति के अध्यक्ष ।

2005-06 में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सन् 2008 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गठित राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष पद पर (केबिनेट मंत्री का दर्जा) सन् 2011 से सन् 2016 तक म.प्र. राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन किया । वर्तमान में वे :- 1 ट्रस्टी उज्जैन चेरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट एवं रिसर्च सेंटर, 2. ट्रस्टी आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलिज सुरासा उज्जैन, एवं 3. संचालक ग्राम विकास चेतना केंद्र (रजि.) एन.जी.ओ.। भाजपा द्वारा गठित प्रदेश के सुशासन एवं केन्द्र व राज्य की नीतियों के कार्यक्रम समन्वय का दायित्व निर्वहन कर रहे थे ।