लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर सोमवार सुबह 9 बजे तक 14.97 फीसदी वोट पड़े। सबसे कम 11.48 फीसदी मतदान इंदौर में हुआ। इन सीटों में इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने मतदान केंद्र पहुंच कर किया मतदान
उज्जैन मतदान केंद्र पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहुंचे और मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया। और सभी लोगो से मतदान करने की अपील की।
इस दौरान CM मोहन यादव ने यह भी कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमने सुरक्षित मतदान किया। उन्होंने दावा किया कि निश्चित तौर पर BJP भारी बहुमत से जीतेगी और मोदी जी की सरकार बनेगी। CM ने MP की सभी 29 लोकसभा सीटों पर BJP की जीत का भी दावा किया है।
#WATCH | After casting his vote fro #LokSabhaElections2024 , Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says “I am very happy that I could cast my vote. I want to appeal to the people of the state to come out and cast their votes. BJP is going to win with a huge majority and we are going to… pic.twitter.com/EqbNEgwkRu
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उज्जैन में पीठासीन अधिकारी को हटाया गया
उज्जैन के वार्ड-37 के बूथ की पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर ने हटा दिया है। आरोप है कि वह मतदाताओं से एक पार्टी के लिए वोट करने के लिए कह रही थीं। उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार धरने पर बैठ गये। इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की। नीमच और आगर में कुछ जगहों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। इंदौर में कांग्रेस ने कुछ बूथों पर नोटा टेबल लगाई हैं।