इंदौर : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्यप्रदेश में आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और जनता के बीच अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। बीजेपी की और से सभी बड़े नेता मैदान में उतर चुके है और पार्टी इस बार पूरी 29 सीट जीतने का दावा कर रही है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव भी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रो में जाकर सभा संबोधित कर रहे हैं, वहीं इस बीच वे सोमवार को विशेष विमान से भोपाल से इंदौर पहुंचे। बता दें कि, मुख्यमंत्री यहां जम्बूड़ी हप्सी में गोवर्धन गोशाला में चल रही भागवत कथा में शामिल हुए।
दरअसल, यहाँ मालवी संत पं. कमलकिशोर नागर द्वारा कथा की जा रही है। बता दें, मुख्यमंत्री कथा में कुछ देर रूकने के बाद बापस ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि, यहां पर सीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि, कांग्रेस ने एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस ने पहले खजुराहो में मैदान छोड़ा और अब मंडला में उनके प्रत्याशी का फोटो भी वे नहीं लगा रहे हैं। वहां पर तो उन्होंने हमारे प्रत्याशी का ही फोटो लगा दिया है। इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस गंभीर नहीं है। आज कांग्रेस को आत्म मूल्यांकन की आवश्यकता है। पहले वह आत्ममूल्यांकन करे फिर अगले चुनाव की तैयारी करे।