‘श्री अयोध्या जी चले, महाकाल के भक्त…’ जयकारे के साथ मोहन कैबिनेट अयोध्या रवाना, देखें VIDEO

Shivani Rathore
Updated on:

MP News : मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट राम लला के दर्शन के लिए आज अयोध्या जा रही है। बता दे कि आयोध्या जाने वाले सभी मंत्रियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एमपी कैबिनेट के सभी मंत्री दिखाई दे रहे है. जानकारी के मुताबिक आयोध्या जाने के लिए मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके है.

Image

रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या जा रहे मोहन कैबिनेट के सभी मंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद अपने सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. आयोध्या के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘महाकाल के भक्त अयोध्या जी चले.’ इस वीडियों में मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ जय जय श्री राम! का जयकारा लगाते हुए नजर आ रहे है.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को रामलला मंदिर का लोकार्पण किया था, इसके बाद से ही लगातार देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन करने पहुँच रहे है.

पीएम मोदी ने की थी अपील 

गौरतलब है कि अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसके बाद से ही लगातार देश के अलग-अलग हिस्से से लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुँच रहें है. पीएम मोदी ने अपील की थी कि बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन करें. भीड़ ज्यादा ना हों इसके लिए बीजेपी ने सभी राज्यों की कैबिनेट की तारीख के संग एक सूची जारी की थी. इस सूची में अंतिम नाम मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट का है, जो अब रामलला के दर्शन करेगी.