शपथ ग्रहण की हलचल के बीच नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव

Suruchi
Published on:

17 नवंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने के बाद, 3 दिसंबर को इसके परिणाम घोषित कर दिये गए थे। जिसके तक़रीबन एक हफ्ते के बाद यानी 11 दिसंबर को बीजेपी ने राज्य के विधायक दलों की बैठक के साथ सीएम के नाम पर मुहर लगा दी है। जिस बैठक में, डॉ. मोहन यादव को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। मोहन यादव अपने मुख्यमंत्री पद की शपथ कल यानी 13 दिसंबर को भोपल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लेंगे।
जिसमे PM मोदी के भी शामिल होने के आसार है।

मोहन यादव को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चुनने के बाद, पार्टी के बड़े नेता और सभी कार्यकर्ता उन्हें बधाई सन्देश दे रहे है। इसी के बीच मोहन यादव मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे। नरोत्तम ने डा. मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया और इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। दोनों की मुलाकात नरोत्तम मिश्रा के निवास भोपाल में हुई है। जहां नरोत्तम मिश्रा, मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की बधाई दे रहे है।

पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस बार का विधानसभा चुनाव हार गए है। उनकी हार की कई वजह बताई जा रही है। जिन्हे कांग्रेस के प्रत्याशी ने करीब आठ हज़ार वोटों से हराया है।