मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील, बोले भारतीय नोटों पर गाँधी की जगह लगाए गणेश लक्ष्मी की फोटो

Share on:

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दाव खेला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने की मांग की है। उन्होंने यह अपील अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति और देश को विकसित बनाने के लिए ‘देवी-देवताओं के आशीर्वाद’ की जरूरत बताते हुए की है और जल्द ही प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखेंगे।

केजरीवाल ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि मेरी केंद्र सरकार और पीएम से अपील है कि भारतीय करंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है, उसे वैसे ही रहने दें। दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए। इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। हम यह नहीं कह रहें हैं कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छपते हैं, उनके ऊपर ये शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे करके सर्कुलेशन में ये नए नोट आ जाएंगे।

कांग्रेस ने साधा निशाना

केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। वहां दो प्रतिशत से भी कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छाप रखी है। यह बहुत अहम कदम है, जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, ऐसी मुझे उम्मीद है। अरविंद केजरीवाल के बयान पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता सलमान सोज ने कहा है कि अगर नोटों पर भगवान गणेश व माता लक्ष्मी को शामिल करने से समृद्धि आ सकती है, तो इसमें अल्लाह, जीसस, गुरु नानक आदि को भी शामिल करना चाहिए।

Also Read: खुशियों का दिया जगमगाया, Indore में “हर घर दिवाली” अभियान के तहत कई अधिकारियों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

उधर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि यह वही व्यक्ति है, जो हिंदू धर्म का अपमान करता है। अयोध्या जाने से इनकार करते हुए कहता है कि भगवान उनकी प्रार्थना स्वीकार नहीं करेंगे। स्वास्तिक का अपमान करता है और अब हिंदू धर्म पर यू-टर्न लेता है। उधर, केजरीवाल के पुराने साथी कुमार विश्वास ने लिखा कि दोनों भाजपा और कांग्रेस सदी के सबसे बड़े धूर्त से फालतू ही तर्क कर रहे हैं। उसे पता है कि अल्पसंख्यक वोटबैंक में तो अखिलेश-ममता-नीतीश, आधा दर्जन दावेदार हैं, 82 फीसदी हिंदू वोटबैंक से आधा भी फंसा लो, तो बाकी अल्पसंख्यक तो दुत्कारने पर भी मोदी विरोध में मजबूरी में वोट देंगे ही।