भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आए दिन राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी जा रही हैं, भाजपा अपनी तरफ से 79 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है जिसमें कई दिग्गज मैदान में उतारे गए हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की सीट को लेकर भी कई तरह के प्रयास पैदा हो गए हैं।
लेकिन इस बीच प्रदेश के मुखिया लगातार जनता को सौगात देते हुए नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत भोपाल में तीन, इंदौर में चार, ग्वालियर और जबलपुर में दो-दो चलित रसोई केंद्र संचालित किए जाएंगे। जिसका लाभ हजारों लोगों को मिलने वाला है।
मुख्यमंत्री ने हरी हांडी दिखाते हुए चलित रसोई केंद्रों की शुरुआत की है। फिलहाल इन्हें 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगम इंदौर में 04, भोपाल में 03 और जबलपुर व ग्वालियर 02-02 चलित रसोई केंद्र खोले जा रहे हैं। इनके अलावा 12 अन्य नगर निगम सहित पीथमपुर और मंडीदीप में एक-एक चलित रसोई केंद्र को चलाया जाएगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज दिहाड़ी, मजदूरी करने वाले लोगों को सबसे महंगा खाना ही पड़ता है। ऐसे में उन्होंने इस योजना की शुरुआत की है ताकि गरीब लोगों को सस्ते में खाना खिलाया जा सके फिलहाली में बड़े शहरों में संचालित किया जा रहा है, लेकिन धीरे-धीरे इसका लाभ ज्यादातर शहरों तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि, सीएम शिवराज ने कहा कि प्रवासी मजदूर भाई-बहनों को अब दीनदयाल चलित रसोई योजना के जरिए सस्ता और गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिल सकेगा। गरीब को भरपेट भोजन मिल जाए तो अपनी आत्मा भी तृप्त हो जाए ,इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। चुनाव से पहले लगातार मामा जनता को कई बड़ी सौगात देते हुए नजर आ रहे हैं।