मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में जन आभार यात्रा में गौशाला उत्थान के लिए की घोषणा

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ग्वालियर में एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर के गोला का मंदिर चौराहे से काल्पी ब्रिज तक जन आभार यात्रा निकाली। इसके बाद, उन्होंने निगम की आदर्श गौशाला का दौरा किया और वहाँ गौशाला के विकास और गायों की देखभाल के लिए पांच करोड़ रुपए की घोषणा की।

गौशाला के विकास के लिए सहयोग: मुख्यमंत्री ने गौशाला की गायों और उनके उत्थान के लिए सरकारी सहयोग की भी बात की और विकास के लिए पांच करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहे।

समर्थकों की भीड़ और समर्थन: कार्यक्रम में कई स्थानीय नेताओं के साथ संख्यात्मक रूप से एकत्रित हुई भीड़ और विभागीय नेताओं का समर्थन भी दिया गया। गणेश जी की गौशाला के लिए प्रतिबद्धता और गायों के संरक्षण के लिए उन्होंने सरकारी सहयोग की भी घोषणा की।