पंजाब : CM अमरिंदर को लगेगा पहला टीका, फिर 1.25 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी खुराक

Akanksha
Published on:

चंडीगढ़ : जैसे-जैसे साल 2020 अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे देश में हर दिन कोरोना की वैक्सीन का इंतज़ार भी बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आई है और कई कंपनियां अब तक कोरोना वैक्सीन के निर्माण के संबंध में जानकारी प्रदान कर चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही देश को कोई वैक्सीन मिल सकती है.

फिलहाल देशभर में कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल चरम पर है. कई जगह लोगों पर वैक्सीन का सफल परीक्षण भी किया गया है. बीते दिनों हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कोरोना का टीका भी लगाया था. वहीं अब ख़बर आई है कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को भी वैक्सीन का टीका लगेगा. पंजाब में वैक्सीन की पहली खुराक सीएम को दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक़, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद पंजाब के एक लाख 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण भी किया जाएगा. बता दें कि इस संबंध में सीएम ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना का पहला टीका वे लगवाएंगे. जानकारी है कि आईसीएमआर कोरोना का संभावित टीका तैयार कर रहा है. मंजूरी मिलने के बाद सीएम को इसकी पहली खुराक दी जाएगी.

टीकाकरण को लेकर पंजाब की अमरिंदर सरकार की प्राथमिकता में बुजुर्ग, स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग शामिल है. सरकार की योजना है कि पहले इन सभी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. राज्य की कुल आबादी में से 70 लाख लोगों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा.