विदेशी बॉक्स ऑफिस पर छाया “लक्ष्मी” का जलवा, बनाया रिकॉर्ड

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड में खिलाडी के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार आए दिन सुर्ख़ियों में रहते है। इन दिनों वह अपनी फिल्म लक्ष्मी को लेकर सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म को कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद इसको फैंस का भरपूर प्यार और सपोर्ट तो मिला ही है लेकिन कुछ फैंस ने इसका विरोध भी किया है। हालांकि सबसे अच्छी बात ये कि इस फिल्म को विदेश में सबसे ज्यादा प्यार मिला है। इस फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जा रही है। कोरोना के बाद ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है।

बता दे, ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के वीकेंड पर इसकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन को शेयर किया है। जिससे ये पता चलता है कि इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, तरण आदर्श ने इस फिल्म को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। जिसके अनुसार, फिल्म लक्ष्मी ने यूएई में 1.46 करोड़ का कलेक्शन किया है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 70.48 लाख, फिजी में 17.16 लाख और न्यूजीलैंड में 42.38 लाख की कमाई की है।

मार्च से लेकर अभी तक विदेश में ये फिल्म रिलीज हुई है। वहीं उपलब्धता के हिसाब से फिल्म ठीक कमाई कर रही है। ये फिल्म कंचना की रीमेक है। इस फिल्म के माध्यम से सुपरस्टार अक्षय कुमार दर्शकों को एक नए रूप में देखने को मिलेंगे। वे इस फिल्म में एक किन्नर का किरदार अदा कर रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों के सामने ‘बॉलीवुड के खिलाड़ी’ यानी कि अक्षय कुमार साड़ी पहने हुए नज़र आएंगे। ‘लक्ष्मी’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में अदाकारा कियारा आडवाणी देखने को मिलेगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिवाली से ठीक पहले 9 नवंबर को रिलीज होगी।