किर्गिस्तान में फंसी छत्तीसगढ़ की शिरीन, कहा- ‘मुझे वापस बुला लो’, परिवार चिंता में बेहाल

srashti
Published on:

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में छात्रों के बीच में हुए संघर्ष में भारतीय बच्चे फंस गए हैं। ये भारतीय बच्चे वहां चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने गए हुए हैं, लेकिन संघर्ष के बाद अब वे अपने देश भारत लौटना चाहते हैं। क्योंकि वहां का माहौल सही नहीं है। जिस कारण अभी छात्र एक ही स्थान पर एकत्रित हो गए हे। किन्तु वहां की सरकार से उन्हें कोई सहायता नहीं दी जा रही हे। ऐसे में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर सरकार उनकी सहायता करने में नाकाम सिद्ध हो रही हे। किर्गिस्तान में फंसे भरतीय बच्चों में छत्तीसगढ़ की एक बच्ची आयशा शिरीन रॉय भी है। बच्ची के घरवालों का उसकी सुरक्षा को लेकर बुरा हाल है।

शिरीन की बुआ ने क्या कहा?

शिरीन की बुआ सुजाना राय ने ANI से बात करते हुए कहा कि मेरी भतीजी किर्गिस्तान में रह रही है। वह MBBS की पढ़ाई कर रही हैं। अचानक से वहां कुछ विवाद हो गया जिसे लेकर वहां के हालत कुछ सही नहीं है। मैंने बुधवार को उस से बात की थी, किन्तु सुबह से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘शिरीन ने बताया था कि उसे नहीं पता बाहर क्या हो रहा है, क्योंकि उन लोगों को कड़ी सुरक्षा के बीच शेल्टर में रखा गया है। बच्ची ने कहा था कि प्लीज मुझे वापस बुला लो। मैं बहुत डरी हुई हूं क्योंकि हालत दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं। इसलिए कृपया संपर्क करके मुझे वापस बुला लो।’ वहां उपस्थित एक परिवार ने कहा कि आयशा मौजूद अशांति से डर गई और अपने देश को लौटना चाहती हैं।