छत्तीसगढ़: विसर्जन हादसे में SI सस्पेंड, CM ने किया मुआवजे का एलान

Akanksha
Published on:

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में बीते दिन एक बड़ी दुर्घटना हुई थी। दरअसल, दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को एक कार रौंदते हुए निकल गई थी। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने दुख जताते हुए सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान करने की मांग की थी। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ सरकार ने ये ऐलान भी कर दिया है।

ALSO READ: T-20 वर्ल्ड कप में शीशे टूटेंगे या टीवी! ‘मौका-मौका’ ने की पाक की बोलती बंद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मारे गए गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने पहले ही पत्थलगांव के टीआई को लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं पत्थलगांव थाने पर तैनात एसआई केके साहू को निलंबित कर दिया था।

बता दें कि, जशपुर जिले कि पत्थलगांव क्षेत्र में बीते दिन यानी 15 अक्टूबर की दोपहर करीब 1 बजे ओडिशा के संभलपुर से मध्य प्रदेश जा रही कार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल लोगों को रौंदते हुए निकल गई थी। इस हादसे में गौरव की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि करीब दर्जनभर घायलों को उपचार के लिए पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से चार घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रायगढ़ के लिए रेफर दिया था।