Site icon Ghamasan News

CG Weather: छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन ‘महा-बारिश’ का अलर्ट! जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, कहीं आपका शहर भी तो नहीं इस लिस्ट में

CG Weather: छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन 'महा-बारिश' का अलर्ट! जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, कहीं आपका शहर भी तो नहीं इस लिस्ट में

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में पिछले 24 घंटे में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। आने वाले 4 दिनों तक यहां एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश जारी रहने के संकेत हैं।

दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में बारिश में आएगी कमी

वहीं दूसरी ओर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आने की उम्मीद है। हालांकि, यहां हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी रायपुर में आज आसमान मेघमय रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना कम है।

मौसम परिवर्तन के पीछे चक्रवाती परिसंचरण जिम्मेदार

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला है। यह परिसंचरण दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक असर डाल रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और कुछ जिलों में बारिश हो रही है।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

प्रदेश में तापमान को लेकर भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान माना में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बारिश की वजह से कुछ जगहों पर ठंडक बढ़ गई है, वहीं उमस की शिकायत भी हो रही है।

क्या रहेगा आगे का मौसम?

अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में मौसम इसी तरह बना रह सकता है। बिलासपुर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना के बीच अन्य क्षेत्रों में बादल और हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है। लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

 

Exit mobile version