छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की सुकमा में पुलिस कैंंप पर गोलीबारी, 3 की मौत

Ayushi
Published on:

छत्तीसगढ़ के सुकमा के सिलगेर गांव में पुलिस कैम्प पर सोमवार को नक्सलियों ने गोलीबारी की। जिसके चलते 3 लोगों की जान जा चुकी है। खबर है कि सिलगेर के इस पुलिस कैम्प के विरोध में तीन दिन से पांच हजार ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर आईजी ने कहा कि नक्सलियों ने कैंप पर हमला किया है वहीं पुलिस की ओर से भी फायरिंग का जवाब दिया गया है।

बता दे, सुकमा जिले सिलगेर इलाका नक्सल से बहुत ज्यादा प्रभावित है। दरअसल, इधर खुल रहे पुलिस कैम्प का विरोध करने के लिए नक्सलियों ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए 5 हजार से ज्यादा आदिवासियों की भीड़ जमा की गई। ऐसे में ग्रामीण पर्चे पढ़कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाते रहे। जिसके चलते नक्सलियों ने अचानक पुलिस कैंप पर फायरिंग कर दी।