छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: नक्सलियों की कैद से आजाद हुए CRPF जवान राकेश्वर सिंह

Rishabh
Published on:

बीजापुर: अभी 6 दिन पहले बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के सिंगरेल और पुर्णिया के बीच के इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचा बल्कि कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई थी, साथ ही इस हमले के बाद कोबरा जवान राकेश्वर मनहास को नक्सलियों ने बंधी बना लिया था, और इन 6 दिनों से देश का ये जवान उनकी गिरफ्त में था उसके बाद आज एक राहत की ख़बर सामने आई है कि नक्सलियों ने इस जवान को रिहा कर दिया है।

बता दें कि बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान राकेश्वर मनहास नक्सलियों की गिरफ्त में थे आज उन्हें रिहा कर दिया गया है, इस दौरान सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी,गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को रिहा किया।

इस हमले के बाद देश के जवान की रिहाई के लिए मध्यस्थता कराने दो सदस्यीय टीमें गई हुई थी, जिसके बाद आज जवान राकेश्वर के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों को भी रिहा कर दिया गया है।