Chhattisgarh News : हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसमें तीन राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत के साथ सरकार बना ली है सभी जगह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ भी ले चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है।
बता दें कि, अब सभी की नजरे मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई है, इस बीच पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉक्टर मोहन यादव को कमान सौंप गई है।
वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है और राजस्थान में भजन लाल शर्मा को। इस बीच छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, बीजेपी ने किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीजेपी ने इस बार जिस तरह से मुख्यमंत्री बनाए है। इसके बाद से ही पार्टी की विचारधारा पर चर्चा हो रही है।