देशभर में कोरोना महामारी के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. जिसके तहत सभी व्यापार समेत शराब की दुकानें भी बंद की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है. हाल ही की ख़बरों के अनुसार, शराब की होम डिलीवरी आज से शुरू होनी थी, लेकिन पहले ही दिन इतने लोगों ने शराब ऑर्डर किया कि सर्वर डाउन हो गया.
जानकारी के अनुसार, करीब 29 हजार से ज्यादा लोगों ने होम डिलीवरी के लिए शराब की बुकिंग कर दी. आज होम डिलीवरी के लिए 4 करोड़ 32 लाख रुपए का ऑर्डर मिला है। वहीं, CSMCL पोर्टल में आज 1 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, CSMCL पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और कल से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी. बताया गया कि “अधिक लोगों के द्वारा ऑर्डर किए जाने के चलते CSMCL पोर्टल क्रैश हो गया था, जिसके बाद भी पहले दिन 4 करोड़ 32 लाख रुपए का ऑर्डर मिला है. आज 29 हजार से अधिक लोगों ने शराब के लिए ऑर्डर किया है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने CSMCL पर रजिस्ट्रेशन किया है.”