छत्तीसगढ़: कलेक्टर को युवक का मोबाइल तोड़ना पड़ा भारी, CM ने हटाने के दिए निर्देश

Mohit
Published on:

छत्तीसगढ़ जिले से सूरजपुर के कलेक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कलेक्टर एक युवक का मोबाइल तोड़कर उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कलेक्टर ने उस युवक की पिटाई पुलिसकर्मियों से भी करवाई।

इस वीडियो के सामने आते ही ट्विटर पर हंगामा मच गया है. ट्विटर कई यूजर्स कलेक्टर की जमकर आलोचना कर रहे हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने सोशल मीडिया में सफाई देते हुए अपना वीडियो जारी किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना सूरजपुर के भैयाथान चौक की है. इस जिले में 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार यानी, 22 मई को खुद कलेक्टर रणवीर शर्मा सड़क पर निरिक्षण करने आए. इस दौरान उन्होंनेमहिलाओं के साथ बदतमीजी भी की. कुछ लोगों को सरेआम उठक-बैठक लगवाई. नाबालिग बच्चा जो अपने पिता के लिए दवाई लेने गया था, उसको लाठी-डंडों से पिटवाया, जबकि उसने दवाई की पर्ची भी दिखाई.

बता दें कि कलेक्टर की इस कार्रवाई में एक 13 वर्षीय बच्चे सहित कई लोगो को काफी चोटें आईं हैं. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है. इस घटना के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से कलेक्टर रणवीर शर्मा ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया में उन्हें हटाने के लिए कई हैशटैग चलाए जा रहे हैं. जिसके बाद खुद रणवीर शर्मा ने सोशल मीडिया मे अपना वीडियो जारी कर इस पूरे मामले में सफाई देते हुए माफी मांगी है.

सिर्फ इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कलेक्टर की इस कार्रवाई पर काफी नाराजगी जताई है. साथ ही कलेक्टर हटाए जाने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा कि “सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।”