Chhattisgarh CM Oath Live: छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय कुछ ही देर में नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंच चुके है। जानकारी के मुताबिक बता दें समारोह साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में हो रहा है। देश के माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
चर्चा है कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ सिर्फ दो उप मुख्यमंत्री शपथ लेंगे, अरुण साव और विजय शर्मा। इनके अलावा बाकी 10 मंत्रियों को अभी शपथ के लिए इंतजार करना होगा। हो सकता है कि दो एक दिन में मंत्रियों के शपथ के लिए अलग से समारोह का आयोजन किया जाए।
मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच चुके हैं. कई राज्यों के सीएम भी मंच पर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह भी मंच हैं.
विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ले ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे.