बघेल ने की नड्डा पर हुए हमले की निंदा, लेकिन शिवराज को घेरा, कहा- जिन्होंने 25-25 विधायक खरीद लिए…’

Share on:

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को ब्नगल में भाजपा के रष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार तंज भी कसा है. शुक्रवार को सीएम बघेल ने भाजपा नेताओं पर हुए हमले को लेकर कहा कि सभी नेताओं और जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी के दायरे में आती है. वहीं उन्होंने शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्होंने 25-25 विधायक खरीद लिए वो लोकतंत्र की हत्या की बात कर रहे हैं ये हास्यास्पद है.

बघेल के सीएम पद पर संकट नहीं…

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के सीएम रहेंगे या नहीं इसे लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है. दरअसल, ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बेहद छिड़ गई है. ऐसी चर्चाएं है कि बघेल के सीएम के रूप में ढाई साल पूरे होने के बाद टी एस सिंह देव अगले ढाई साल सीएम का पद संभाल सकते हैं. हालांकि पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, भूपेश बघेल ही सीएम बने रहेंगे और वे अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.

कांग्रेस आलाकमान ने ढाई-ढाई साल के सीएम वाले फॉर्मूले पर पूर्णतः विराम लगा दिया है. पार्टी ने इस बात से इनकार कर दिया है. कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक़, भूपेश बघेल को हटाकर टी एस सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाने का किसी भी प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं है. कांग्रेस आलाकमान ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने प्रदेश में अकेले दम पर सरकार बनाई है और ऐसे में दो सीएम का प्रश्न नहीं उठता है. ढाई साल पूरे होने के बाद भी सीएम की कुर्सी भूपेश बघेल के पास ही रहेगी. बता दें कि टीएस देव सिंह छतीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री है और वे प्रदेश के वरिष्ठ एवं दिग्गज़ कांग्रेसियों में गिने जाते हैं.