मुकेश अंबानी की कंपनी जियो की इन दिनों पांचों उंगलियों में घी में है और सिर कढ़ाई में।
जी हां, छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए 55 लाख मोबाइल महिलाओं और छात्र-छात्राओं को बांटे। इसके लिए सरकार ने जियो से विशेष करार किया था जिसके अनुसार सिम जिओ द्वारा दी जाएगी।
सरकार ने इस पूरी योजना पर सोलह सौ करोड़ रुपए खर्च किए जिसमें से 600 करोड रुपए मोबाइल टावरों में खर्च किए गए। जाहिर है कि इस पूरे सौदे में जिओ के मोबाइल टावर सरकार के पैसे से लग गए और जिओ को 55 करोड़ मोबाइल धारक भी मिल गए।
अब देखना यही है क्या ये 55 करोड़ मतदाता मोबाइल धारक रमन सिंह सरकार को वोट देंगे।
Copyrights © Ghamasan.com