दिनांक 11.03.23 को फरियादिया तृप्ति कठैल पुत्री स्व दुर्गाप्रसाद अग्रवाल निवासी मेन मार्केट नौगॉव ने थाना नौगॉव में एक आवेदन प्रस्तुत किया कि उसका भाई गोपाल कठैल दिनांक 11.03.23 को अपनी दुकान में बैठा था।
इसी दरम्यान सुबह 11 बजे कोई अंजान बाबा दुकान में चाय पीने के बहाने आया। जिससे मेरे भाई ने उसे चाय पिलाई। इसी दौरान बातें करते-करतें उसके भाई गोपाल को कुछ वशीकरण करके दुकान में रखी गोलक से 500-500 रूप्ये नोट की गड्डी, कुल राशि लगभग-50000 रुपये भाई के हाथों से ले गया। भाई को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। सम्पूर्ण घटना दुकान के सी0सी0टी0व्ही0 कैमरों में रिकार्ड हो गई।
Also Read : MP में बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक मामले पर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- एक भी पेपर नहीं हुआ लीक
उक्त फुटेज आज दिनॉक को देखने पर थाना पर रिपोर्ट करने आयी हूॅ। फरियादी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र जॉच में लिया गया है। छतरपुर पुलिस सम्पूर्ण इस फोटो के जरिये जिला वासियों से अपील करती हैं कि ऐसे संदिग्ध बाबाओं को दुकान में न बैठायें एवं इस बाबा के संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं नजदीकी थाने में सूचना दर्ज कराये।