भोपाल : राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए छतरपुर डिप्टी कलेक्टर राकेश परमार को इंदौर जिले के डिप्टी कलेक्टर पद पर पदस्थ कर दिया है। गौरतलब है कि पीछे दिनों इंदौर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर जिला डॉ. प्रियंका चौरसिया को जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, जिला इंदौर का अतिरिक्त प्रभार के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए चन्द्रसिंह धार्वे प्रभारी डिप्टी कलेक्टर जिला इंदौर को जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान जिला इंदौर का प्रभार वर्तमान कार्य के साथ-साथ अन्य आदेश होने तक सौपा गया था।
— Advertisement —