चेतन भगत ने सुशांत के वकील पर साधा निशाना, कहा- एम्स की रिपोर्ट के गलत होने के कोई सबूत हैं तो मुझे दिखाएं

Share on:

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस केस में कई मोड़ सामने आते जा रहे है। जिसके चलते अब सुशांत सिंह केस में मशहूर लेखक चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह पर निशाना साधा है। लेखक ने कहा कि, “मैं कभी ऐम्स नहीं गया लेकिन आप ऐसा कह रहे हैं कि ऐम्स भ्रष्ट है ? वहां पर नौकरी करने वाले सबसे कठिन संस्थानों में से एक हैं।”

वही लेखन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “ये तो वो वाली बात हो गई है कि आप आईआईटी दिल्ली को भ्रष्ट बता रहे हैं। चेतन भगत ने ये भी कहा कि विकास सिंह के ऐसे बयान पर मुझे बहुत गुस्सा आया, आपके पास रिपोर्ट के गलत होने के कोई सबूत हैं तो मुझे दिखाएं। आप एम्स की रिपोर्ट को गलत इसीलिए बता रहे हैं कि जांच टीम ने जो बात कही वो आपको पसंद नहीं आई।”

बता दें कि चेतन भगत ने यह बयान एक शो के दौरान दिया। जहां भगत ने बातों-बातों में ये बात कही। वही, सुशांत के वकील के अनुसार सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है और एम्स की रिपोर्ट में मौत की वजह आत्महत्या बताई गई है। साथ ही एम्स की रिपोर्ट आने के बाद, विकास सिंह ने एम्स की रिपोर्ट को गलत बताया। साथ ही वकील ने फोरेंसिक टीम को एक पत्र लिख कर कहा कि, रिपोर्ट दोषपूर्ण है और साथ ही विकास सिंह ने रिपोर्ट को सीबीआई की दूसरी टीम से चेक करवाने का अनुरोध किया है।