कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत, गर्दन पर मिले गंभीर चोट के निशान, टीम जांच में जुटी

Deepak Meena
Published on:

kuno National Park: मध्यप्रदेश के शिवपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में सीटों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक और दुःखी कर देने वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है।

यह खबर सामने आने के बाद से ही कुनो नेशनल पार्क एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गया है। हाल ही में कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत हुई है। उसका नाम तेजस था। इतना ही नहीं जब चीते की मॉनिटरिंग की गई तो उस के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान मिले हैं, जिसके बाद से अब जांच शुरू कर दी गई है।

इस बात की जानकारी मुख्यालय स्थित वन्य प्राणी को भी दे दी गई है। चीते की मौत की खबर मिलने के बाद फौरन टीम पहुंची है और जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पॉपुलर टीम ने तेजस का चेकअप किया। जिसमे गर्दन के ऊपर जो निशान मिले हैं वह काफी गंभीर बताई जा रहे हैं।

फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है और चीते के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीते की मौत का कारण पता चल पाएगा। चीते को इतनी गंभीर चोट कैसे लगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है टीम फिलहाल इसका पता लगा रही है।