विकासकार्यों को लेकर अध्यक्ष चावड़ा ने ली बैठक, सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर विकास प्राधिकरण में विभिन्न योजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट/ आर्किटेक्ट के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा जानकारी देते हुए बताया कि पहली प्राथमिकता सभी चल रहे कार्यों को समय पर करने की है। ऐसे में सभी को योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के लिए भागीदार बनना महत्वपूर्ण है।

Must Read- Indore Breaking: आज़ाद नगर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, प्रदर्शनकारियों की जमकर की पिटाई

अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने योजनाओं की गति में प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की गति धीरे चल रही हैं पहले उनको स्वयं के स्तर पर देखें फिर भी अगर गति न बढ़े और कुछ समस्या आये तो मेरे संज्ञान में लाए। अपनी इस बात पर जोर देते हुए अध्यक्ष चावड़ा ने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य हो रहे है वो सभी पूरे इंदौर के लोगों के लिए उपयोगी और उनके काम आए यह हमारी सर्वोच्चय प्राथमिकता में है।

इंदौर विकास प्राधिकरण में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट / आर्किटेक्ट के साथ सम्पन्न हुई इस बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने तकनीकी दृष्टि से सभी कंसलटेंट को गति बढ़ाने के लिए कार्यक्रम बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिससे प्रोजेक्ट की गति को कार्यक्रम अनुसार मॉनिटरिंग आसानी से किया जा सके। इस दौरान बैठक में योजना के सभी प्रभारी इंजीनियर भी उपस्थित थे।