चातुर्मास काल के 5 माह पूर्ण होने पर तिलक नगर जैन उपाश्रय पर आचार्य पद्मभूषणजी म.सा आदी ठाणा 22 ने चातुर्मास समापन के कार्यक्रम पर भाव यात्रा करवाई चातुर्मास परिवर्तन के लाभार्थी राजेश जैन युवा एवं संजय श्रीमाल ने बताया कि उपाश्रय में सुबह भाव यात्रा के साथ ऋषभरत्न विजयजी तीर्थंकररत्न विजयजी एवं एकाग्ररत्न विजयजी म.सा ने प्रवचन देते हुए चातुर्मास काल में किये गए विभिन्न धार्मिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला , वारिधी,दर्शिता एवं सुनिधि जैन द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वर्णिम चातुर्मास की यशोगाथा का वर्णन किया.
मुनि तीर्थंकररत्न विजयजी द्वारा लिखित पुस्तक मालवा-चा-राजा का विमोचन लाभार्थी अजय-अतुल एवं MIC मेंबर राजेश उदावत द्वारा किया गया | जुलुस के माध्यम से साधू साध्वी मंडल वन्दना नगर पहुंचे चंद्र प्रभु मांगलिक भवन में सकल संघ की स्वामिभक्ति का आयोजन हुआ इस अवसर पर समाज के विजय मेहता,मनीष सुराणा ,शिखर बाफना,सुभाष वन्यायका,अशोक पुरानी सहित सेकड़ो गणमान्य उपस्थित थे दीक्षार्थी का बहुमान वयम जैन द्वारा किया गया.