Chaturgrahi Yog: योग से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, हो जाएँगे मालामाल

mukti_gupta
Published on:

अप्रैल माह की शुरुआत होते ही दिन बदलने के साथ-साथ ग्रहों की दशा भी बदलती रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की दिशा के बदलाव का सीधा प्रभाव जातकों पर सीधा पड़ता है। लेकिन इस अप्रैल माह में मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है। जिसका सीधा प्रभाव बुध,राहु, सूर्य और गुरु की युति से बने इस योग का असर तमाम राशियों पर देखने को मिलेगा। इस चतुर्ग्रही योग से न सिर्फ भाग्योदय बल्कि आर्थिक लाभ भी मिलेगा।

मिथुन राशि

आपकी राशि के आय भाव पर यह योग बनेगा। इससे न सिर्फ आपकी आय बढ़ेगी बल्कि कई अन्य साधनों से भी आप पैसा कमा सकते हैं। अपने कार्य-क्षेत्र पर थोड़ा सोच- समझकर ध्यान से काम करें,क्योंकि आपके हक में फैसला होगा। सेहत का काफी ध्यान रखने की आवश्यकता है, यदि आप कारोबार करते है तो अपनी वाणी पर बहुत ध्यान रखे।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग नवम भाव में बनेगा। जिससे विदेश और भाग्य का स्थान है, इसलिए इस अवधि के दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जो यात्राएं आप करेंगे, वे शुभ साबित होंगी। पढ़ाई, नौकरी के लिए विदेश यात्रा का योग बन रहा है। अगर लंबे वक्त से काम रुके हुए हैं, तो वे भी पूरे किसी मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने का मौका मिलेगा। परिवार के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।

Also Read : अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले भारत के पहले क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन, लोगों की डिमांड पर मारते थे छक्के

कर्क राशि

चतुर्ग्रही योग इस राशि के कर्म भाव पर बनेगा। इसलिए आपकी इनकम में अचानक बढ़ोतरी होगी, सारे काम पूरे होंगे। आपके कारोबार भी भी बहुत लाभ मिलेगा, नए आर्डर भी मिल सकते है। अनाज, खाने-पीने की चीजों का काम करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही जो लोग नौकरी का इंतज़ार कर रहे है उनको शीघ्र नौकरी मिलेगी।