वेब सीरीज आश्रम पर लगा आरोप, डायरेक्टर की गिरफ्तारी के साथ बैन की मांग

Share on:

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों वेब सीरीज आश्रम के दूसरे सीजन को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। लेकिन अब इस सीजन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, उनकी इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। साथ ही फैंस इस वेब सीरीज से खूब नजर भी है। जिसकी वजह से इस सीरीज को बैन करने की मांग की जा रही हैं। साथ ही इस सीरीज को बनाने वाले डायरेक्टर प्रकाश झा को भी गिरफ्तार करने की बात की जा रही हैं।

https://twitter.com/RunijaHitesh/status/1321286478706724865

बताया जा रहा है कि धर्मिक भावनाएं आहत करने की वजह से लोगों का गुस्सा फुट रहा हैं। वहीं इसको लेकर बवाल और भी ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे, ट्विटर पर भी कुछ हैश टैग ट्रेंड कर रहे हैं। जो कुछ इस तरह है #PrakashJhaAttacksHinduFaith और #Arrest_Prakash_Jha… इस हैश टैग को इस्तेमाल करते हुए लोग ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले से जुडी कोई आधारिक खबर सामने नहीं आई है। लेकिन इससे जुड़ी खबर लगातार सुर्ख़ियों में है। अब देखना होगा की लोगों की नाराजगी देखकर इस सीरीज के मेकर्स इस पर क्या सफाई जारी करेंगे।

https://twitter.com/TheUnitedHindu/status/1321289814776360963

बॉबी देओल की इस वेब सीरीज आश्रम में काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाया है। वहीं दूसर सीजन पहले सीजन से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। ये सीरीज 11 नवंबर 2020 को मल्टीप्लेक्स पर मुफ्त स्ट्रीमिंग होने वाली हैं। लेकिन इस वेब सीरीज में कई ऐसे बाबा और धर्म गुरु हैं जो लोगों की भावनाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं। सीधे तौर पर कहें तो आश्रम में आस्था, राजनीति और अपराध तीनों का गठजोड़ देखने को मिला है।