Chardham Yatra: बर्फबारी और खराब मौसम के चलते ‘केदारनाथ’ धाम पंजीकरण पर 15 मई तक लगी रोक

Shivani Rathore
Published on:

उत्तराखंड : बदलते मौसम को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा के पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक लगा दी गई है। आपको बता दे कि बर्फ़बारी और ख़राब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा के दौरान पैदल रस्ते पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है, जिससे कई श्रृद्धालुओं को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। आपको बता दे कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

हालांकि जो श्रृद्धालु पहले पंजीकरण कर चुके हैं वे अपनी यात्रा कर सकेंगे रोक नए रजिस्ट्रेशन पर 15 मई तक जारी रहेगी। बता दें कि 13 मई तक केदारनाथ यात्रा के लिए 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है। इससे पहले पाबंदी 9 मई तक लगाई गई थी।

अब तक 1.75 लाख यात्री कर चुके हैं दर्शन
आपको जानकरी हैरानी होगी कि अब तक चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पांच लाख के पार हो चूका है। इसके अलावा केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। वहीं दूसरी ओर पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल से 7 मई तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 5,05,286 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, बदरीनाथ में 1,18,116, गंगोत्री में 1.13 लाख और यमुनोत्री मंदिर में 1 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।