CoWIN पोर्टल में बढ़ा बदलाव, वैक्सीन लगवाने से पहले पढ़े ये खबर…

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए चलाये जा रहे वैक्सीन अभियान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जी हाँ, आपको बता दे कि वैक्सीन के संकट को देखते हुए सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी डोज के बीच समय अंतराल को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया है। इस नए बदलाव को आज से कोविन पोर्टल (CoWIN पोर्टल ) पर भी अपडेट कर दिया गया है।

हालांकि सरकार के तरफ से यह जानकारी भी दी गई है कि जिसने कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर लिया है उसे कैंसल नहीं किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना टीके की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख अदार पुनावाला ने भरोसा दिलाया है कि भारत में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की वह हर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए इसके प्रोडक्शन में तेजी लाने की सीरम इंस्टीट्यूट पूरी कोशिश कर रहा है।